आधुनिक कृषि तकनीक है पाली हाउस खेती


जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने बताया है कि 50 प्रतिशत अनुदान पर लगाये पाली हाउस होगी बम्पर कमाई पाली हाउस खेती एक आधुनिक कृषि तकनीक है यह एक नियत्रित वातावरण प्रदान करता है। जो किसानो को प्रतिकूल मौसम की बीमारियों से बचाता है इस तकनीक से खुले खेत की तुलना मे उत्पादन तीन से चार गुना या इससे अधिक हो सकता है बे-मौसम सब्जियों और फूलो के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है। कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन कर अधिक आय अर्जित करने के उद्देश्य से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत संरक्षित खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को पाली हाउस ध् शेडनेटहाउस लगाने पर 50 प्रतिशत तक अनुदान उद्यान विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। पाली हाउस मे बे-मौसम हाई वैल्यू सब्जिया, रंगीन शिमला मिर्च (लाल. पीला) खीरा तथा पुष्प जरवेरा व गुलाब की खेती कर किसान प्रति एकड 10 से 12 लाख रू0 वार्षिक शुद्ध लाभ प्राप्त कर सकते है, योजना के तहत प्रत्येक कृषक 500 वर्गमीटर से 4000 वर्गमीटर तक आवेदन कर सकता है निर्माण पर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान की सुविधा उपलब्ध है, निर्माण हेतु कृषक के पास 25 प्रतिशत स्वंय की धनराशि होनी चाहिए शेष धनराशि बैक से ऋण के माध्यम से लिया जा सकता है। आवेदन हेतु कृषक खसरा, खतौनी, आधारकार्ड, बैंक पासबुक, की फोटो कापी एवं दो फोटो आवश्यक है, निदेशालय द्वारा अधिकृत कम्पनियों से निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय में जमा किया जा सकता है ।

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री की किया घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी डीएम दिव्या मित्तल,