फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में तीन गिरफ्तार
जौनपुर। जलालपुर थाने पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जिनका उपयोग फर्जी दस्तावेज बनाने में किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों पर आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर को असबरनपुर निवासी रतन कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विजय यादव नामक व्यक्ति, जो आधार कार्ड बनाने का काम करता है, ने उसकी बेटी अंजली चौधरी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना दिया। तहरीर के आधार पर जलालपुर थाना में मुकदमा संख्या 426ध्25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और 66(क्) आईटी एक्ट में दर्ज किया गया।विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक बलवन्ता प्रसाद ने जांच आगे बढ़ाई और मामले में शहबाज हसन एवं अंकित यादव के नाम भी उजागर हुए। पुलिस टीम ने मंगलवार को काकोरी नहर पुलिया, हाईवे से तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने ऑनलाइन फर्जी दस्तावेज तैयार करना कबूल किया।
फोटो 05जेएनपी।