आधा दर्जन दवा दवा की दुकानों पर छापेमारी
जौनपुर। कोडिंग युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध खरीद बिक्री करके अरबो रुपए की कमाई करने वालेा के खिलाफ शासन ने शिकंजा कस दिया है। जिले के औषधि विभाग की टीम ने शहर के आधा दर्जन नामी गिरामी बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। अचानक हुई छापेमारी से दुकानदार शटर गिराकर गायग हो गये। मेडिकल स्टोर के संचालक दुकान बंद करके रफूचक्कर हो गए। जबकि कुछ ने दुकान पर हुए करोड़ों के हुए हेरा फेरी से जुड़े रिकॉर्ड हटाने के लिए प्रतिष्ठान ही बंद कर दिया।बावजूद इसके शहर के घनी आबादी के बीच बेहद ही पतली गलियों और गुप्त स्थानों पर चल रहेछह बड़े प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर पूरे दिन बेहद ही गंभीरता के साथ जनपद में औषधि अनुज्ञप्ति लाइसेंस लेकर मौके पर संचलित न होने वाले मेडिकल प्रतिष्ठानों की जांच कर वहां से काफी कुछ साक्ष्य इकट्ठा किया। जांच के दौरान मैसर्स वीआईपी डिस्ट्रीब्यूटर मुरादगंज जौनपुर, नितेश मेडिकल एजेंसी ओलंदगंज, श्री श्याम मेडिको नईगंज, महादेव एंटरप्राइजेज खरका कॉलोनी, मिलन मेडिकल हॉल बलुआघाट, श्री श्याम मेडिकल एजेंसी हुसेनाबाद देहात का निरीक्षण किया गया।जांच टीम में शामिल अधिकारी ने बताया पुलिस बल के साथ मौके पर की गई इस जांच के दौरानकई फर्म मौके पर बंद मिला। लिहाजा जो पर फर्म बंद पाई गई उसको औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एव नियमावली 1945 के अंतरगत आज ही नोटिस जारी कर दिया गया है।इस नोटिस में उन्हें साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि तीन दिन के अंदर पिछले तीन -महीने में क्रय-विक्रय किये गये समस्त औषधियों के अभिलेख कार्यालय में तुरंत उपलब्ध कराएं।