तीन प्रारूप में तैयार होगी सूचनायें: जिला निर्वाचन अधिकारी
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत जिन बूथों पर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है, उन बूथों पर 12 दिसंबर को बीएलए के साथ बीएलओ की बैठक की जाएगी। इसके साथ ही उसमें तीन प्रारूप पर सूचनाओं तैयार की जाएगी। बीएलओ द्वारा बीएलए के साथ बैठक के दौरान एब्सेंट,शिफ्टेड, डेथ (ए0एस0डी0) की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी और कार्यवृत्ति तैयार किया जाएगा, जिसे बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि बैठक हुई है या नहीं, अवश्य सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकध्स्नातक नामावली पुनरीक्षण के अंतर्गत 02 दिसंबर से 16 दिसंबर के मध्य दावा और आपत्तियां ली जा रही हैं, जिन पात्र मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वह नया दावा प्रारूप 18 व 19 पर दे सकते हैं, साथ ही साथ आलेख्य प्रकाशन पर 16 दिसंबर तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। सभी राजनैतिक दल के जिलाध्यक्षध्प्रतिनिधिगण को आवेदन प्रपत्र 18 व 19 भी उपलब्ध कराया गया और उन्हें अवगत कराया गया कि अपने-अपने ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी, जो पदाभीहित अधिकारी हैं उनको उपलब्ध करा सकते हैं। राजेनतिक दलो के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।