फर्जी डाक्टरों का विरोध करने वाले जंग बहादुर को धुना


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडिहा लपरी शाहगंज मार्ग पर सोमवार शाम फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ आवाज बुलन्द करने वाले समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर को बुरी तरह पिटाई कर दी गयी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण के साथ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।बताते है कि जंग बहादुर शहर से अर्जनपुर स्थित अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान आरोप है कि लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग वाहनों से पहुंचे और उनकी गाड़ी रोककर उन्हें बाहर घसीट कर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और उन्हें सड़क किनारे छोड़ फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया।जंग बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया है कि वे लंबे समय से फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। उनकी शिकायत पर कई अस्पतालों की जांच हुई और कुछ को बंद भी कराया गया।इसी वजह से डॉक्टरों और उनके समर्थकों ने गोलबंदी कर उन पर हमला किया, ऐसा आरोप पीड़ित ने लगाया है।  थानाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेयने बताया कि जानकारी होने पर तुरंत पीआरबी जवानों को घटनास्थल पर भेज कर पीड़ित को अस्पताल भेजा गया और तहरीर लेकर रात ही में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई को किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री की किया घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी डीएम दिव्या मित्तल,