व्यक्तित्व विकास और सामुदायिक सेवा हैं लियो क्लब का उद्देश्य- सै मो मुस्तफा


  
*युवाओं में नेतृत्व, अनुभव और अवसर को बढ़ावा देता है लियो क्लब- अरुण त्रिपाठी*

*अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करता हैं लियो क्लब-सीए राजेशराज गुप्ता*

*लियो क्लब ने मनाया इंटरनेशनल लियो दिवस*

     जौनपुर।लियो क्लब जौनपुर मेन द्वारा इंटरनेशनल लियो दिवस के उपलक्ष्य पर लियो दिवस समारोह स्थान वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया। 
 मुख्य अतिथि चार्टर लियो एडवाइजर अरुण त्रिपाठी, मुख्य वक्ता पूर्व लियो मंडलाध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व विशिष्ट अतिथि सीए राजेश राज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। 
  लियो क्लब अध्यक्ष इशविन गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया। 
  इस अवसर पर इंटरनेशनल से आई पिन व स्मृति चिन्ह से लियो अध्यक्ष इशविन गुप्ता को सम्मानित किया गया।
      इस अवसर पर मुख्य वक्ता सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि लियो क्लब का उद्देश्य सामुदायिक सेवा और व्यक्तित्व विकास गतिविधियों के माध्यम से युवाओं व छात्रों में नेतृत्व, अनुभव और अवसर को बढ़ावा देना है। लियो क्लब युवाओं को नेतृत्व, संगठन और टीम वर्क के आवश्यक कौशल विकसित करते हुए अपने समुदायों पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए सशक्त बनाता है। लियो क्लब नेतृत्व, सेवा और व्यक्तित्व विकास के लिए समर्पित युवाओं का एक जीवंत समुदाय है। 
   मुख्य अतिथि अरुण त्रिपाठी ने कहा कि लियो क्लब का लक्ष्य युवाओं को स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक समुदायों के जिम्मेदार सदस्यों के रूप में विकसित होने के अवसर प्रदान करना है। और लियो क्लब के माध्यम से शैक्षिक कार्यशालाओं पर्यावरण संबंधी पहलों, और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों जैसी विभिन्न सेवा परियोजनाओं के माध्यम से, सदस्यों को अपने समुदाय की सेवा करने, सार्थक संबंध बनाने और सहानुभूति विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  लायन्स क्लब जौनपुर के अध्यक्ष सी ए राजेश राज गुप्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लियो क्लब दिवस हर साल 5 दिसंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष लियो क्लबों की 68वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया जा रहा है, जो युवाओं को सामुदायिक सेवा और नेतृत्व करने तथा अपनी प्रतिभाओं को निखारने का एक मंच प्रदान करता हैं।
 सचिव गौरव साहू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष साहेब सिंह, वजीह आब्दी, मनोज चतुर्वेदी, संजय श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, गोपीचंद साहू, अमित पाण्डेय, जुली गुप्ता, मधु चतुर्वेदी, हेमा श्रीवास्तव, रविन्द्र कौर, अल्का गुप्ता अभिषेक बैंकर, सिद्धार्थ मौर्य, अमित साहू आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री की किया घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी डीएम दिव्या मित्तल,