सड़क हादसे में बच्ची की मौत, माता पिता गंभीर


जौनपुर । मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बरसठी थाना क्षेत्र में   एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना बरसठी थाना क्षेत्र के सरसड़ा पेट्रोल पंप के पास हुई। मछलीशहर थाना क्षेत्र के नंदलाल का पुरवा निवासी पंकज जायसवाल पुत्र द्वारिका प्रसाद जायसवाल अपनी पत्नी आरती जायसवाल और 6 वर्षीय बेटी अन्या जायसवाल के साथ मोटरसाइकिल   सुरियावां स्थित अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान निगोह बाजार की तरफ से आ रही एक काली सुरियावां बाजार निवासी विकास जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल की तहरीर पर बरसठी पुलिस ने एक्सयूीव कार   के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल माता-पिता और अन्य घायलों को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।


Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री की किया घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी डीएम दिव्या मित्तल,