क्रासिंग पर पिकअप के धक्के से बूम टूटा



जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जौनपुर -केराकत मार्ग पर शनिवार को बन्द हो रहे बूम को एक  पिकप ने टक्कर मार दिया हादसे में नूम फाउंडेशन सहित उखड़ गया। जिसके चलते मौके पर जाम की स्थिति रही।कई घण्टे यातायात प्रभावित रहा। ज्ञात हों कि इस रेलवे क्रासिंग से सैकड़ों वाहन प्रतिदिन आते जाते हैं। पूर्वान्ह 11 बजे  जौनपुर से आ रही पिकप जल्दबाजी निकलने के चक्कर में बन्द हो रहे बूम को टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी तेज थी को बूम टूट कर फाउंडेशन सहित उखड़ गया।चालक पिकप लेकर भाग गया। बूम टूटने से क्रासिंग पर दोनो तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्कूल के बच्चे इसमें परेशान  हुए। लगभग आधे घण्टे बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने क्रासिंग पर वाहनों को थोड़ा थोड़ा करके पार कराया।घटना के बाद फिलहाल स्लाइड बूम के सहारे वाहनों तथा ट्रेनों मालगाड़ियों को पास कराया जा रहा है।चौकी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि पिकप का पता लग चुका है।चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही है।स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पिकप के टक्कर से टूटे बूम के कारण कई घण्टे से बूम के फाउंडेशन को बनवाया जा रहा है।फिलहाल स्लाइड बूम के जरिये आरपीएफ के जवान ट्रेनों, मालगाड़ियों तथा नागरिक वाहनों को निकलवा कर आवागमन सुचारू किये।

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री की किया घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी डीएम दिव्या मित्तल,