घर बुलाकर युवक को मारी गोली , गंभीर
जौनपुर। जिले के मछलीशहर में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि टेंट हाउस संचालक के भतीजे को घर से बुलाकर गोली मार दी। इससे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुजार में टेंट हाउस संचालक के भतीजे 22 वर्षीय धीरज यादव को बुधवार की रात गोली मार दी गई। बदमाशों ने फोन कर घर से बुलाने के बाद वारदात को अंजाम दिया। घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। जहां हालत नाजुक बनी हुई है। देवरिया निवासी राजेंद्र यादव का भतीजा धीरज मुंबई में काम करता है। घर में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए इन दिनों आया हुआ है। परिजनों के मुताबिक रात में फोन आया, जिसके बाद घर से वह निकला। उधर, मुजार में बदमाशों ने उसे गोली मार दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि धीरज को सिकरारा निवासी राजा पासी और कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर तत्काल थाना पुलिस पहुंच गई। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर राजा पासी और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। साथ ही टीमों के संयुक्त प्रयास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त असलहे को बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को निर्देशित किया गया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करें।