कुत्ते के चक्कर में आलू लदा पिकअप पलटा
जौनपुर। मडियाहूं तहसील क्षेत्र में सोमवार सुबह एक आलू से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा जमालापुर-बाबतपुर लिंक मार्ग पर नोनारी प्राथमिक विद्यालय के सामने हुआ। घटना में वाहन चालक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। जमालापुर से आलू लादकर वाराणसी-पिंडरा जा रहा था। नेवढयिा थाना क्षेत्र के नोनारी प्राथमिक विद्यालय के सामने वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सडक पर एक आवारा कुत्ता मृत पडा था, जिसे चालक ने जीवित समझकर बचाने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। वाहन में आलू कीओवरलोडिंग और तेज रफ्तार भी दुर्घटना का कारण बनी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और तुरंत घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला। लोगों की मदद से पिकअप को सीधा किया गया। वाहन का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें लगभग दस हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जिस समय आमतौर पर लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं और किसान अपनी सब्जियां बेचने के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस समय सडक पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी, जिससे एक बडी दुर्घटना टल गई। पिकअप वाहन घनश्याम हलवाई का है, जिसे उनका सबसे छोटा बेटा चला रहा था। वे जमालापुर जोगापुर गांव के निवासी हैं।