गलत नियत से घर में घुसे प्रधान के भाई की पिटाई
जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत के में शुक्रवार की रात सकरा गांव के एक प्रधान के चचेरे भाई ने घर में घुसकर एक विवाहिता के साथ मुंह काला करने का प्रयास किया। घर में घुसकर मुंह काला करने का प्रयास कर रहे चचेरे भाई की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली घर पर पहुंच गए और चारों तरफ से मकान को घेर लिया जब किवाड़ खटखटाया गया तो अंदर से विवाहिता ने कहा कि कोई नहीं है लेकिन परिजनों ने दरवाजा खुलवाया और उसकी खोज करने लगे तो एक बड़ी सी लोहे की बाक्स का ताला हिल रहा था इसके बाद ग्रामीणों ने उसको खोला तो उसके अंदर प्रधान का चचेरा भाई बैठा मिला । ग्रामीणों ने उसकी पिटाई किया पिटाई किया जिससे सिर एवं अन्य हिस्सों में काफी चोटे लग गई। ग्रामीणों ने डायल 112 नंबर को सूचना देकर पुलिस को बुलाया। सूचना पर थाने की भी पुलिस पहुंच गई और आरोपी प्रधान के चचेरे भाई को थाने ले गई जहां पर काफी चोटे देखकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।