गैंग बस्टर अभियान में दो हिरासत में


जौनपुर। गैंग बस्टर अभियान के तहत थाना जफराबाद पुलिस   द्वारा कार्यवाही करते हुए डी-08 गैंग के दो सदस्यों को शान्ति भंग की आंशका के दृष्टिगत हिरासत में लेकर  चालान किया। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष जफराबाद  श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के गैंग के सदस्यो के सत्यापन की कार्यवाही किये जाने के क्रम मे डी गैंग-08 के सदस्य लक्षू यादव उर्फ पहलवान पुत्र कन्हैयालाल यादव निवासी सेवईनाला थाना जफराबाद जौनपुर हाल पता ग्राम कलीचाबाद थाना लाइन बाजार   जो ग्राम सेवईनाला में अपनी बुआ के घर रहता है एवं डी गैंग-08 के सदस्य भरत विश्वकर्मा पुत्र स्व0सुभाष चन्द नि0 मो0समोपुर थाना कोतवाली जौनपुर उम्र 38 वर्ष जो थाना क्षेत्र में आता रहता है, उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत निवास करने वाले व्यक्तियो को डरा धमका रहा है तथा उसके पूर्व के आपराधिक कृत्यो के डर से जनता का कोई भी व्यक्ति उसका सामना करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है उसके कृत्यो से आम जन मानस में भय व्याप्त है तथा लोगो मे रोष व्याप्त है जनता के व्यक्तियो को उसके डर पर अंकुश लगाने हेतु तथा शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को   पुलिस हिरासत में लेकर चालान  न्यायालय किया गया। अभियुक्तों के पास से बरामद मोटर साइकिल   को आपरेशन गैंग बस्टर अभियान के तहत अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर थाना परिसर में खड़ा किया गया ।


Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री की किया घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी डीएम दिव्या मित्तल,