चार गांजा तस्कर पकड़े गये
जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन किलो 995 ग्राम बरामद करामद किया है। पुलिस के अनुसार प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर .गुलाम रसूल पुत्र स्व. शाह मोहम्मद, निवासी महिमापुर, थाना जलालपुर, .खेलावन सरोज पुत्र बिहार सरोज, निवासी ग्राम ओईना, थाना जलालपुर, को क्रमशः 1125 ग्राम नाजायज गाँजा एवं 600 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ मझगवां कला नहर जलालपुर केराकत मुख्य सड़क, बहद ग्राम मझगवां कला के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि राज कुमार गौतम उर्फ साहब लाल पुत्र स्व. मुन्नी लाल, निवासी ग्राम बराई, थाना जलालपुर, 01 किलो 250 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ पूरेव बैदा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ नन्द लाल गौतम पुत्र स्व. रामनाथ, निवासी ग्राम रेहटी उसरहिया, थाना जलालपुर, को 01 किलो 20 ग्राम गाँजा के साथ त्रिलोजन बाजार मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।, चारों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।