जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथुपुर रेलवे क्रासिंग का बूम सोमवार की रात को डीजे के वाहन के टक्कर से टूट गया।जिसके चलते परेशानी हुई। आरपीएफ के जवानों को पहुंचकर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से संचालित कराया।ज्ञात हो जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है।जिसके चलते बाइक को छोड़ सभी वाहनों को ऊक्त रेलवे क्रासिंग से निकाला जा रहा है।उस क्रासिंग पर वाहनों का आवागमन बहुत अधिक बढ़ गया है।सोमवार की रात लगभग सात बजे एक डीजे वाहन की टक्कर से ऊक्त बूम टूट गया।गेटमैन ने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को सूचना दिया।उन्होंने आरपीएफ के जवानों को वाहनों के संचालन के लिए भिजवाया।उसके अलावा मेंटनेंस विभाग को बूम ठीक करने को कहा।लगभग तीन घण्टे तक आरपीएफ के जवानों ने क्रासिंग पर मौजूद रहकर आवागमन को सुचारु ढंग से संचालित कराया।नौ बजकर 10 मिनट पर बूम ठीक हुआ।स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बूम टूटने से हिमगिरि एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, सुल्तानपुर पैसेंजर तथा तीन मालगाड़ियों को पांच से पंद्रह मिनट का प्रभाव पड़ा।आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि बूम तोड़ने वाले डीजे वाहन को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।चालक व वाहन को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत
जौनपुर। नगर के अतिव्यस्तम इलाके में ओलन्दगंज मार्किट के बीच एक होटल में चल रहे देहव्यापार का सिटी मजिस्ट्रेटऔर पुलिस टीम ने पर्दाफास किया है । मौके से कई युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई से अपने होटलों अनैतिक कार्य कराने वाले होटल मालिको में हड़कम्प मच गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था ,इसी बीच नागरिकों ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि गौतमबुद्ध होटल में अनैतिक देहव्यापार का धंधा चल रहा है , हम बताते चले कि इस भवन के प्रथम तल पर होटल चलता है। जिससे शहर का माहौल दूषित हो रहा है । शिकायत मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ होटल में पहुंचकर छापेमारी की तो तीन युवतियां एक कमरे में बैठी मिली व तीन अलग अलग कमरों में आपत्ति जनक हालात में युवक युवतियां मिली। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बरामद हुई युवतियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है इसमें एक की उम्र कम लग रही है उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।