बर्खास्तगी के विरोध जूलूस निकालकर प्रदर्षन
जौनपुर। भारतीय जमदूर संघ के आवाहन पर जीवन दायिनी 108, 102 एम्बुलेन्स के कर्मचारियों ने संघ के सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष विजय सिंह, जिला मंत्री संदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवके सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर जूलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में कम्पनी द्वारा बीते 20 जुलाई को 9000 कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व के सूचना के बर्खास्त कर दिया गया। जिसमें जनपद में 245 कर्मचारी भी षामिल है। इन कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी में अपनी जान हथेली पर में रखकर लोगों को हास्पिटल और घर पहुंचाया गया। संघ ने स्वास्थ्य विभाग से मांग किया कि सभी बर्खास्त कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाय तथा सभी को बोनस का भुगतान कराया जाय एवं श्रम विभाग के नियमानुसार वेतन का भुगतान कराया जाय।
जौनपुर। जिले के रामपुर थानेे की पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ से गायब लोहे की सरिया व 07 लाख 40 हजार सरिया बिक्री का कुल लगभग 16 लाख की सम्पत्ति सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया है कि बीते 12 नवम्बर छत्तीसगढ़ प्रान्त से लगभग 30 टन लोहे की सरिया ट्रक सं0 यूपी-63टी-3747 चालक सहित गायब हो गई थी, । थाना सूरजपुर जनपद सूरजपूर, छत्तीसगढ़ में अभियोग पंजीकृत हैं । मुखबिर की सूचना पर परी ढाबा के पास भदोही की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को सात लाख चालीस हजार रूपये के साथ हिरासत पुलिस में लेकर रूपयों के सम्बन्ध में पूछताछ करते हुये पुलिस टीम द्वारा उक्त 15 टन 850 किग्रा0 सरिया तथा शेष सरिया के ब्रिकी का रकम 7 लाख 40 हजार जमुनीपुर थाना कोतवाली भदोही, सन्त रविदास नगर से बरामद की गई। जमुनीपुर थाना कोतवाली भदोही, सन्त रविदास नगर स्थित माँ शारदा धर्म कांटा पर दौरान दबिश अभयस्त रूप से चोरी का सामान खरीदने बेचने वाले तीन अभियुक्त दौरान दबिश भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल गिरी पुत्र स्व0 चन्द्रबलि गिरी निवासी कोटिगाँव थाना रामपुर जनपद जौनपुर, विक्की गिरी पुत्र अनिल गिरी निवासी कोटिगाँव थाना रामपुर जनपद जौनपुर है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ओम नारायण सिंह, थानाध्यक्ष थाना रामपुर, एसआई गोविन्द देव मिश्र, राजेश सिंह आदि रहे।